सैकड़ों गीतों और ग़ज़लों को अपनी आवाज देने वाली मुबारक अब नहीं रहीं…
किसी जमाने में अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका मुबारक बेगम का सोमवार रात निधन हो गया। मुबारक लंबे वक्त से बीमार थी। जिस वक्त उन का निधन हुआ उस समय जोगेश्वरी स्थित अपने घर में थी।
मुबारक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं रही। उनकी उम्र 80 वर्ष की थी। मुबारक का अंतिम संस्कार आज यानी मंगलवार को किया जाएगा।
मुबारक बेगम
मुबारक बेगम ने बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और ग़ज़लों को अपनी आवाज दी थी, जिसके जरिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
1961 में आई फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ का सदाबहार गाना ‘कभी तन्हाइयों में यूं, हमारी याद आएगी’ और 1963 में आई फिल्म ‘हमराही’ में ‘मुझ को अपने गले लगा लो, ए मेरे हमराही’ जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाली मुबारक ने एसडी बर्मन, शंकर-जयकिशन और खय्याम जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया।