भारत
लापता सैन्यकर्मियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज!
जम्मू कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर में एक सैन्य चौकी में बर्फ के तूफान की वजह से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित 10 सैनिक कई टन बर्फ के नीचे दब गये हैं। लापता कर्मी चौकी पर तैनात मद्रास बटालियन के हैं।
उन सैन्यकर्मियों का पता लगाने के लिए आज विशेषज्ञ टीमों, खोजी कुत्तों और उपकरणों के साथ बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शिलाखंड गिरने से चौकी बर्फ के काफी नीचे दब गई है। जिसे हटाना काफी मुश्किल है, कल की कोशिशों के बाद आज एक विशाल बचाव दल तैनात किया गया है।
फिलहाल बचाव कार्य प्रगति पर है, आगे कि जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी।
गौरतलब है कि लद्दाख क्षेत्र में कल उत्तरी ग्लेशियर सेक्टर में 19,600 फुट पर स्थित एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गयी थी।