Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 4 की मौत 52 लोग लापता, राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और तबाही पर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है। चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर हमीरपुर, सोलन शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
Shimla Cloud Burst: गृहमंत्री ने दी हर संभव मदद का आश्वासन, जानिए कुल्लू आपदा प्रबंधन ने क्या बताया
Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बीती रात को 4 जिलों में बादल फटने की घटना सामने आई है। प्रदेश के कुल्लू, मंडी, शिमला और चंबा में बादल फटे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 52 लोग लापता हैं। शिमला के रामपुर के झाकड़ी में समेज गांव में नाले ने इलाके को तबाह कर दिया है। यहां पर 36 लोग लापता हैं, जबकि दो शव मिले हैं। रामपुर में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, मंडी के पधर उपमंडल के रामबन गांव में 8 लोग फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं। यहां पर दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, कुल्लू जिले में आनी के निरमंड के बागीपुल में सैलाब में 7 लोग बह गए हैं और उनका कुछ पता नहीं चला है।
सबसे ज्यादा तबाही शिमला में इस जगह हुई
सबसे ज्यादा तबाही शिमला जिला के रामपुर इलाके के झाकड़ी में हुई है। यहां सैलाब व भूस्खलन के कारण लापता हुए 36 लोगों की तलाश की जा रही है। झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने से आये सैलाब के कारण लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने बचाव अभियान तेज कर दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व अग्निशमन की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक बचाव दलों ने बाढ़ में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, जबकि घटनास्थल से दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। 36 स्थानीय लोग अभी भी लापता हैं। इनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।
कुल्लू आपदा प्रबंधन ने क्या बताया
कुल्लू आपदा प्रबंधन ने बताया कि निरमंड के गांव जाओ में कुर्पन खड्ड में बाढ़ आई है और यहां पर सात लोग लापता है। विभाग ने बताया कि दो पुल टूट गए हैं, जबकि नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 11 घर बह गए हैं। 6 दुकानों को भी सैलाब बहाकर ले गया है। इसी तरह, कुल्लू के मलाना में पार्वती नदी में बाढ़ आई है। यहां पर मलाना पुल बह गया है। एनडीआरफ की टीम भेजी गई है। यहां पर 9 लोग फंसे हुए हैं।
गृहमंत्री ने दी हर संभव मदद का आश्वासन
इस बीच समेज खड्ड में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुछ ही देर में रवाना होंगे। वह मौके पर पहुंच पर प्रभावितों से मिलेंगे और रेस्क्यू के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से हुए उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Read More: Wayanad Landslides: भूस्खलन के कारण वायनाड में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा, बचाव अभियान में जुटी सेना
इस घटना पर राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों से भी फोन पर बात की है और उनसे प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com