भारत
भारत की पहली सीसीटीव युक्त ट्रेन बनी शान-ए-पंजाब
नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन ‘शान-ए-पंजाब’ देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसके सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हर डिब्बे में 4 से 6 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। जिसको मिलाकर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस हर रोज 488 किलोमीटर का सफर तय करती है।
इन कैमरों में एक महिने का डाटा इसमें रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिसको सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
रेलवे के एक अफसरों के मुताबिक पहले ट्रेनों में चोरी की कई घटना देखने को मिलती थी, जिनका पता भी नही चल पाता था। सीसीटीवी कैमरे लगने से ट्रेन में चोरी, लूटपाट जैसी आदि घटनाओं में कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in