Seema Haider : सीमा हैदर को चुनाव में उतारने की तैयारी, कहां से चुनाव लड़ सकती हैं सीमा हैदर महाराष्ट्र या यूपी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने की बात चल रही है।
Seema Haider : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने उन्हें ऑफर दिया, सीमा को है उन्हें सुरक्षा एजेंसियों की ओर से क्लीन चिट मिलने का इंतजार
सीमा हैदर को पार्टी का ऑफर –
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने उन्हें ऑफर दिया है कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में उतारने की बात चल रही है। पार्टी उन्हें महाराष्ट्र से मैदान में उतारती है या फिर उत्तर प्रदेश में ही मौका दिया जाएगा।
पाकिस्तान में अपने पति को छोड़ कर भारत आई सीमा हैदर को लेकर राजनीति का दौर शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ एनडीए के ही एक मंत्री ने तो बाकायदा सीमा को अपनी पार्टी में शामिल होने और महाराष्ट्र से चुनाव लड़ने का ऑफर तक दे दिया है। इससे पहले सीमा को उत्तर प्रदेश से चुनाव मैदान उतारने की बात कही गई थी। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी और महाराष्ट्र की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने सीमा को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा है।सीमा ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चुनाव लड़ने की सहमति भी दे दी है।
अमित जानी फिल्म प्रोडक्शन हाउस –
अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन हाउस बनाया है और उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ए टेलर मर्डर स्टोरी के नाम से फिल्म बना रहे हैं।इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है जो नवंबर में रिलीज होगी।
सीमा हैदर और सचिन मीणा –
पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ने लगी।सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com