दिल्ली में एक बार से शुरू हुआ ‘ऑड-ईवन’
दिल्ली में प्रदुषण को कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जोकि आज से यानी 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान ऑड नम्बर वाले दिन ऑड कारे सड़कों पर चलाई जाएंगी और ईवन नम्बर वाले दिन ईवन नम्बर की कारें चलाई जाएंगी। यह फॉर्मूला सिर्फ सोमवार से शनिवार सुबह 8 से रात के 8 बजे तक ही लागू होगा।
इस नियम का पालन न करने वाले को 2,000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने भरपूर इंतजाम करवाए हैं। 2000 ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा, वहीं इनके साथ-साथ 580 इन्फोर्समेंट ऑफिसर की भी तैनाती की जाएगी।
जानिए किसको इस योजना में मिली छूट-
• सीएनजी स्टीकर वाली कारों को इस फॉर्मूले के दायरे से बाहर रखा गया है पहले की तरह।
• महिलाओं व 12 साल से छोटे बच्चों का छूट दी गई है।
• किसी भी मेडिकल अपातकालिन स्थिति के लिए छूट।
• इसके साथ-साथ कार में स्कूल की ड्रैस पहने छात्रों को भी ऑड-ईवन से छूट दी गई है।