ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की हड़ताल आज भी जारी
राजधानी दिल्ली में ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की हड़ताल का दूसरा दिन है। आज फिर से दिल्ली वालों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा और टैक्सी यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाया है।
ख़बर है कि आज कुछ यूनियन के सदस्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
ऑटो-टैक्सी का हड़ताल का दूसरा दिन
आप को बता दें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की हड़ताल ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं को रोकने की मांग को लेकर की गई हैं। ऑटो-टैक्सी चालकों की मांग है कि बिना लाइसेंस के दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही कैब सेवाएं बंद हों और साथ ही अवैध ई-रिक्शाओं पर भी कार्रवाई हो। राजधानी में नए टैक्सी परमिट जारी ना किए जाएं और दूसरे राज्यों के ऑटो-टैक्सी पर दिल्ली में रोक लगाई जाए।
राजधानी दिल्ली में लगभग 85 हज़ार ऑटो हैं और तकरीबन 15 हज़ार काली-पीली टैक्सी हैं।