भारत

SDM Jyoti Maurya: पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया SDM, लेकिन पत्नी निकली बेवफा

SDM Jyoti Maurya: उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया पैसे न होने पर भी पढ़ाया लिखाया और उसे अधिकारी बनाया, लेकिन उसे इसके बदले में धोका मिला है। प्रयागराज में पति-पत्नी और यह घटना सुर्खियों में है।

SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य ने चलाया होमगार्ड के साथ चक्कर, SDM बनने के बाद छोड़ दिया अपने सफाईकर्मी पति को ही

उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी आजकल बहुत चर्चा में है। दरअसल, इस महिला अधिकारी पर उनके ही पति ने बेवफाई के आरोप लगा दिए हैं और न सिर्फ आरोप ही, बल्कि पत्नी और प्रेमी के व्हाट्सएप चैट भी वायरल कर दिए हैं। 

महिला पीसीएस अधिकारी के पति पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और उनका दावा है कि शादी के बाद अपनी पत्नी को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करवाई और 2015 में ज्योति मौर्य का चयन हो गया। उनका कहना है कि यही से उनकी बेवफाई का सफर शुरू हो गया।

आलोक कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी के होम गार्ड के जिला कमांडेंट पद पर तैनात मनीष दुबे से अवैध संबंध है और साथ ही ज्योति मोरिया उन्हें फ़ोन कर तलाक देने की धमकी दे रही है व 7 मई को धूमनगंज थाने में ज्योति ने अपने उसी पति और ससुरा वालों के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है।

क्या है पूरा मामला आइये जानते है,

आलोक के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चिरई गांव में वर्ष 2010 में आलोक की शादी ज्योति नामक महिला से हुई थी। शादी के बाद ज्योति ने अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखने की इच्छा जताई। उसके बाद, आलोक ने अपनी छोटी सी तनख्वाह के भाग से पैसे निकालकर ज्योति की पढ़ाई के लिए जोड़ दिए। उसने अपनी छोटी-छोटी खुशियों को त्याग दिया ताकि पत्नी की पढ़ाई में कोई कमी न आए। उसने ज्योति को प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलवाया था, जहां वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती थी। यह भी बताया जा रहा है कि साल 2015 में दोनों को जुड़वा बेटियां पैदा हुईं।

Read more: Effects of Dreams: जानें सपने में आम का पेड़ दिखना, किस बात का देता है संकेत?

उसी दिन, PCS परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया। यह समाचार पूरे घर में खुशी का आगाज कर दिया। बताया जाता है कि ज्योति ने इस सफलता का श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुराल वालों को समर्पित किया। हालांकि, कुछ दिनों बाद, जब ज्योति PCS अफसर बन गई, तब उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कई आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।

आलोक और ज्योति की शादीशुदा जीवनशैली सुखद रह रही थी, लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से मुलाकात की। आलोक का कहना है कि ज्योति उसके पास से दूर होती चली गई और मनीष के करीब आ गई। पति आलोक मौर्य ने दावा किया है कि जब उसे अपनी पत्नी पर संदेह हुआ तो उसने उसका मोबाइल चेक किया। इसमें मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्य की खुली चैट मिली। उसका आरोप यह है कि उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ज्योति का प्रेमी वर्तमान में गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर कार्यरत है और उसने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसके साथ ही ज्योति भी आलोक से तलाक की मांग कर रही है।

Read more: Ashish Vidyarthi: पहली पत्नी से तलाक और 57 साल में दूसरी शादी पर बोले आशीष विद्यार्थी- ‘उम्र मायने नहीं रखता’

आलोक ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री के आदेश प्राप्त होने के बाद, होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी संतोष कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट इस हफ्ते में आनी थी, लेकिन मनीष सहित कई जिला कमांडेंटों के स्थानांतरण के कारण इसे अगले हफ्ते आने में विलंब होगा। डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके भेजें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं  info@oneworldnews.com

Back to top button