ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम आज से बदले
आईआरसीटीसी ने आज से रेलवे में यात्रा टिकट से संबंधित कई नियमों में बदलाव लागू कर दिए हैं। टिकटों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कुछ नये नियम बनाए गए है जिनके मुताबिक अब आईआरसीटीसी पर बने एक अकाउंट से एक महीने में केवल 6 टिकट ही बुक कराई जा सकेंगी।
रेलवे द्वारा कहा गया हैं कि, “ देश में 90% लोग एक आईडी से एक महीने में अधिक से अधिक 6 टिकट ही बुक कराते हैं, जबकि सिर्फ 10% लोग ही 6 से ज्यादा बार टिकट बुक कराते हैं”।
इसके साथ ही सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे के बीच एक आईडी से 2 टिकट लिए जा सकेंगे, और क्विक बुक ऑप्शन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच काम नहीं करेगा।
यहां तक कि टिकट एजेंट भी टिकट बुकिंग के शुरुआत के आधे घंटे में बुकिंग नहीं करा सकेंगे। सुबह 8 से लेकर दोपहर 12 बजे तक टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट और कैश कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।