साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को आज मिलेगी सजा
हरियाणा और पंजाब में इंटरनेट सेवा हुई ठप
यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह को सीबीआई के विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई गई है। राम रहीम को 376, 511 और 506 के तहत सजा सुनाई गई है। इससे पहले जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे। जहां जेल को ही अदालत में तब्दील कर दिया गया था।
सजा की ऐलान से पहले जज ने दोनों पक्षों को अपने-अपने पक्ष रखने के लिए 10 मिनट का मौका दिया था। जिसमें अभियोजन पक्ष ने उम्र कैदी की सजा की मांग की। वहीं दूसरी ओर बचाव पक्ष ने उनके समाज सेवी होने का दावा किया और कम से कम सजा की मांग की।
इन सबके के दौरान राम रहीम जज के सामने हाथ जोड़ के खड़ा रहा। इस दौरान उसके आंखे से आंसू आ गए और वो खूब रोया। रोते हुए राम रहीम ने जज से माफी भी मांगी और बोला जज साहब मुझ पर रहम करो।
सजा की ऐलान से पहले ही सिरसा में बाबा के समर्थकों ने दो गाड़ियों को आग लगा दी।
। इससे पहले शुक्रवार को उन्हें साध्वी के साथ रेप मामले में दोषी करार दिया गया था। सजा के लिए आज रोहतक जेल के ही कोर्ट रुम में तबदील कर दिया गया है। सीबीआई जज जगदीप सिंह लगभग 11.30 बजे तक कोर्ट में सजा का ऐलान करने के लिए पहुंच जाएंगे।
स्कूल कॉलेज भी है बंद
सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी संदिग्ध होने पर उस पर तुरंत गोली चलाने के आदेश दिए गए हैं। नाजुक हालात के देखते हुए। आज हरियाणा और पंजाब में इंटरनेट सेवा का बाधित कर दिया गया है। ताकि इंटरनेट के द्वारा कोई भी झूठी अफवाह न फैलाई जा सकें।
इससे पहले शुक्रवार को फैसले आने के बाद ही हिंसा को देखते हुए सैकड़ो डेरा समर्थकों को पहले ही हिरासत मे ले लिया गया है। सेना अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। हरियाणा में रोहतक और सिरसा समेत कई जिलों के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
साधुओं ने की फांसी की मांग
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अबोहर में डेरा के 6 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी 8 समर्थकों के गिरफ्तार किया गया था। इन सभी को सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बाबा के समर्थकों की संख्या ज्यादी है। इसकी को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अतरिक्त सेना बल को तैनात किया गया है।
वहीं यूपी के वाराणसी में साधुओं ने राम रहीम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फांसी की मांग की है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in