Rakshabandhan 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, हाथ में बांधी गई खास राखी, दिया गया सामाजिक संदेश
Rakshabandhan 2024: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ पीएम आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की।
Rakshabandhan 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं
देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ पीएम आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीएम मोदी की कलाई राखी से भरी हुई है। इतना ही नहीं उनकी कलाई में एक बच्ची ने मां हीरा बेन तस्वीर वाली राखी भी बांधी। इसके अलावा राखी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।”
हर साल छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाते हैं पीएम मोदी Rakshabandhan 2024
#WATCH | Delhi | School students tie 'Rakhi' to PM Narendra Modi, on the festival of 'Raksha Bandhan'
(Source: DD) pic.twitter.com/yqUQq3DLuv
— ANI (@ANI) August 19, 2024
बता दें कि पिछले साल भी पीएम मोदी ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था। इस पावन पर्व के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने कहा, “समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। Rakshabandhan 2024 भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।”
Read More:- Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: आज रक्षाबंधन पर इस समय भाइयों को बांधें राखी, यहां नोट कर लें नियम
छात्राओं ने राजनाथ सिंह को भी राखी बांधी Rakshabandhan 2024
इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल की छात्राओं ने राजनाथ सिंह को राखी बांधी। राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सैनिक संस्थान की ऊषा राणा ने भी मुलाकात की। Rakshabandhan 2024 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षाबंधन के मौके पर विभिन्न राज्यों के छात्रों से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं Rakshabandhan 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। Rakshabandhan 2024 मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।”
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com