संसद की आचार समिति ने की सिफारिश, संसद से तुरंत निकाले जाएं माल्या
संसद की आचार समिति ने राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य विजय माल्या को तुरंत निष्कासित करने की सिफारिश की है। समिति ने चेरयमैन कर्ण सिंह ने कहा, “हम एक मैसेज देना चाहते हैं कि जब चीजें सही नही चलेगी तो हम सख्त एक्शन भी ले सकते हैं। समिति की रिपोर्ट हाउस में जमा कर दी गई है।”
इससे पहले विजय माल्या का राज्यसभा से इस्तीफा चेयरमैन हामिद अंसारी ने रद्द कर दिया था। बताया जा रहा है कि यह टेक्निकल ग्राउंड पर किया गया। माल्या ने सोमवार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा था, पत्र के साथ उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।
विजय माल्या
राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी ने माल्या को लिखा कि उनका रेजिगनेशन हाउस के नियमों के मुताबिक नही है।
आपको बता दें, विजय माल्या 2 कमेटियों के सदस्य हैं। पहली कमेटी एविएशन मामलों से जुड़ी है तो दूसरी कमिटी कॉमर्स से जुड़ी है। राज्यसभा के अटेंडेंस रिपोर्ट के मुताबिक वह 1 मार्च को राज्यसभा में मौजूद थे। वहीं अगले ही दिन यानी 2 मार्च को वो विदेश भाग गए।