भारत

Railways News: यूपी में बदले इन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी इसकी पहल

देश में किसी स्थान/ स्टेशन/ संस्था का नाम बदले जाने की प्रथा कोई नई नहीं है, ऐसा ही कुछ यूपी में भी देखने को मिला है। बता दें कि यूपी की सरकार ने अपने अब तक कई स्थानों के नाम बदले है। अब अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है। हालांकि, यह फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया।

Railways News: ये हैं यूपी के इन स्टेशनों के बदले हुए नाम, आप भी जान लीजिए


Railways News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। यह परिवर्तन केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचित किया। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा।

8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। यह परिवर्तन केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचित किया। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है। बता दें कि साल 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन कर दिया गया था।

पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी पहल

पूर्व अमेठी लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने फरवरी महीने में गृह मंत्रालय को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मार्च में मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन अंततः मंगलवार को नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया गया।

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला

अमेठी क्षेत्र में आने वाले मशहूर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। वहीं अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है।

Read More: Bank Account Nominee: केन्‍द्र सरकार ने बैंकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, एक से ज्यादा नॉमिनी बना सकेंगे खाताधारक

ये हैं इन स्टेशनों के बदले हुए नाम

लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नए नामों की लिस्ट नीचे दी गयी है।

1. कासीमपुर हॉल्ट का नया नाम जायस सिटी रखा गया

2. जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया

3. बानी का नाम स्वामी परमहंस रखा गया

4. मिसरौली का नाम माँ कालिकन धाम रखा गया

5. निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी रखा गया

6. अकबरगंज का नाम माँ अहरवा भवानी धाम रखा गया

7. वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया

8. फुरसतगंज का नाम तपेश्वरनाथ धाम रखा गया

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button