निर्भया फंड से रेलवे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
महिला सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 1000 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। रेलवे स्टेशन पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरा का खर्च निर्भया फंड से लिया जाएगा।
रेलवे ने तय किया है कि वह इस फंड से रेलवे को 500 करोड़ रूपए की धनराशि देने का फैसला सरकार कर चुकी है।
भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ सीनियर अधिकारी ने बताया कि “रेलवे स्टेशनों पर सिक्यॉरिटी के लिए पहले से ही कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। हांलाकि, यह महिला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए रेलवे महिलाओं समेत सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस रकम से रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा।”
बताया जा रहा है कि एक साल के अंदर एक हजार स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। इस काम में 500 करोड़ रूपए खर्च होंगे। पहले ए1, ए, बी, सी कैटेगरी के स्टेशन पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन का 80 प्रतिशत एरिया सीसीटीवी से कवर किया जाएगा।