भारत

Rahul Gandhi On Budget: राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए सरकार को घेरा, 20 सालों में शिक्षा पर सबसे कम बजट दिया

संसद में राहुल गांधी के भाषण को लेकर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू नेता प्रतिपक्ष से भिड़ गए। राहुल गांधी ने सदन में जब अंबानी, अडानी का जिक्र किया गया तो इस पर मंत्री की तरफ से आपत्ति व्यक्त की गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को नियमों की जानकारी नही है।

Rahul Gandhi On Budget: राहुल गांधी ने कहा बजट में पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं, हम एमएसपी लागू करके रहेंगे


Rahul Gandhi On Budget:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने सदन में अंबानी और अडानी का जिक्र किया। इस मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन की गरिमा गिराई है। राहुल गांधी की तरफ अंबानी और अडानी का जिक्र किए जाने पर लोकसभा स्पीकर ने भी राहुल को टोका।

राहुल गांधी मैं उन्हें A1, A2 कहूंगा

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सदन से बाहर के सदस्य का नाम जिक्र नहीं किया जा सकता है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह अंबानी, अडानी का नाम नहीं लेंगे। राहुल ने कहा कि मैं A1 और A2 कहूंगा। राहुल ने कहा कि इन्हें A-1, A-2 की रक्षा करनी है। वो ऊपर से आदेश आया है, मैं समझ सकता हूं। ये लोकतंत्र है सर वो डिफेंड कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर मंत्री ए-1 और ए 2 को डिफेंड करते हैं तो मुझे खुशी है सर।

देश में कर आतंकवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “इस सरकार में देश में डर का माहौल है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी डरे हुए हैं। इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है। देश में ‘कर आतंकवाद’ है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है। बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है।”

बजट में पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं

लोकसभा में बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश की जनता को भाजपा ने एक चक्रव्यूह में फंसाया है। चक्रव्यूह का एक और रूप होता है पद्मव्यूह जो लोटसव्यू में होता है। इस व्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं।” साथ ही राहुल गांधी ने पेपर लीक मामले पर भी केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्‍होंने कहा, “बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है। बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आ रहा है।”

दलित, आदिवासी, पिछड़े लोगों को कहीं जगह नहीं मिलती

देश में तकरीबन 73 प्रतिशत दलित आदिवासी और पिछडे़ लोग हैं। ये देश की असली ताकत हैं। सच ये हैं कि इन्हें कहीं जगह नहीं मिलती है। इनको सरकारों में जगह नहीं मिलती है। ओम बिरला- मैंने पहले भी आपसे अपेक्षा की थी, आप नेता प्रतिपक्ष हैं। आप सदन की मर्यादा को बनाए रखें।

Read More: Budget 2024: लोकसभा में बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री, पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन

एमएसपी लागू करके रहेंगे

हम चाहते थे जो अन्नदाता है जो सरकार से एमएसपी मांग रहा है। हमें लगता था सरकार बजट में इसका प्रावधान कर देती तो जो किसान चक्रव्यूह में फंसे हैं वे निकल पाते। आपने नहीं किया तो मैं यहां इंडिया ब्लॉक की तरफ से गारंटी देता हूं कि हम इस सदन में पास करके आपको देंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button