भारत

मणिपुर की लड़की के साथ एयरपोर्ट पर हुआ नस्लिय भेदभाव, फेसबुक पर किया पोस्ट

मणिपुर की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेक के दौरान उसपर नस्लीय कमेंट्स किए गए।

मणिपुर की लड़की के साथ एयरपोर्ट पर हुआ नस्लिय भेदभाव, फेसबुक पर किया पोस्ट
मोनिका खंगेम्बन

मोनिका खंगेम्बन ने अपने साथ हुए इस वाक्या को फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।

मोनिका के साथ हुए इस नस्लिय भेदभाव पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे माफी मांगी और ट्वीट कर यह आश्वासन भी दिया कि वह इस मामले में राजनाथ सिंह से भी बात करेंगी।

मोनिका ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके साथ यह घटना शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर हुई। वह जब इमिग्रेशन डेस्क पर पंहुची, तो उनसे इमिग्रेशन ऑफिसर ने पूछा कि “पक्का इंडियन हो? लगती तो नही।”

इसी के साथ ऑफिसर ने अपना शक दूर करने के लिए मोनिका से कई सवाल पुछे जैसे, भारत में कितने स्टेट हैं? जब मोनिका ने बताया कि वो मणिपुर से है तो ऑफिसर ने पुछा कि मणिपुर के साथ कितने स्टेट्स का बॉर्डर मिलता है, उनके नाम बताओ?

अपने इस पोस्ट के अंत में मोनिका ने लोगों से पुछा कि क्या मुझे इसकी शिकायत करनी चाहिए?

Back to top button