भारत

15 हजार तक सैलरी वाले दायरे से बाहर, PPF/EPF पर नहीं लगेगा टैक्स: राजस्व सचिव

सोमवार को पेश किए गए बजट में सरकार ने PPF और EPF पर टैक्स लगाने का बड़ा फैसला लिया था, जिसमें 1 अप्रैल 2016 के EPF और PPF से निकली जाने वाली राशि के 60 फीसदी हिस्से पर कर लगेगा। इसकी घोषणा के बाद से ही इसका विरोध होने लगा था।

ppf-public-provident-fund-india

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने बताया की PPF/EPF निकालने पर पर टैक्स नहीं लगेगा, PPF/EPF में योगदान पर कर छूट बरकरार रहेगी। 15,000 हर महीने कमाने वाले कर्मचारियों को PPF/EPF निकालने पर कर मुक्त रखा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीटर के जरिए इसको लेकर चिंता व्यक्त की है और लिखा है की इस बारे में उन्होंने कई लोगों से बात की है, और सभी इस फैसले को लेकर नाराज हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button