PM Ujjwala Yojana: 75 लाख उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन को मिली मंजूरी, जानिए योजना का किसे मिलेगा फायदा?
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समितियां सुनिश्चित करेंगी कि पात्र परिवारों को ही लाभ मिले। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में दी गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा और 200 रुपये की राहत मिल रही है।
PM Ujjwala Yojana: देश के सभी जिलों में बनाई जाएगी उज्ज्वला समिति, ये होंगे समिति के सदस्य
PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की जांच अब जिलास्तरीय समिति करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने जिला उज्ज्वला समिति के गठन का निर्देश दिया है। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। इस योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने के प्रस्ताव पर पिछले माह केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगाई थी।
ये होंगे समिति के सदस्य
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समितियां सुनिश्चित करेंगी कि पात्र परिवारों को ही लाभ मिले। इसके लिए समिति नियमित बैठक करेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनने वाली इस समिति में नोडल अधिकारी समेत तेल कंपनियों से तीन सदस्य होंगे। इसमें एक सदस्य जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से अधिकारी होगा।
#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur says, "Two decisions were taken today… The first decision is that more 75 Lakh LPG connections would be given free of cost in the next 3 years till 2026… This is an extension of Ujjwala Yojana… The second decision is that the… pic.twitter.com/H0ShPmTt8M
— ANI (@ANI) September 13, 2023
उज्ज्वला योजना 2.0 का किसे मिलेगा फायदा?
PMUY वेबसाइट के मुताबिक, गरीब परिवार की एक ऐसी वयस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो, वह उज्ज्वला 2.0 योजना के अंतर्गत पात्र मानी जाएगी। इस योजना के लाभार्थियों को निम्नलिखित मे से किसी भी एक श्रेणी से आवश्यक रूप से संबन्धित होना चाहिए। सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाली महिला इसकी पात्र होगी।
75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी
पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में दी गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा और 200 रुपये की राहत मिल रही है। इस प्रकार, लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। इसके साथ ही सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
किसे मिलेगा स्कीम का लाभ
1. आवेदक केवल महिला होगी और उसकी उम्र 18 साल पूरी होनी चाहिए।
2. आवेदक महिला के घर में किसी भी गैस कंपनी का पहले से कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
3. निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित वयस्क महिला होना चाहिए – एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप में रहने वाली महिला, एसईसीसी परिवारों या 14-पॉइंट डिक्लेरेशन के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध।
इन कागजातों की होगी जरूरत
1. मोबाइल नंबर
2. आयु प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड
4. राशन कार्ड की फोटोकॉपी
5. बीपीएल कार्ड
6. बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. बैंक की फोटोकॉपी
Read More:LPG Gas Cylinder Price Low: इतने रुपए सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान
महिलाओं को फ्री कनेक्शन
हाल के फैसले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, साल 2014 से सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर फिक्रमंद है और महिलाओं को सशक्त करने पर ध्यान दे रही है। इसी में उज्ज्वला स्कीम भी है जिसका फायदा महिलाओं को मिल रहा है। देश में उज्ज्वला स्कीम में 9.6 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं। सरकार ने यह भी कहा कि देश की 75 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा। सरकार का यह ऐलान ओणम और रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में सामने आया। जिन महिलाओं के नए राशन कार्ड बनेंगे, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। अब सरकार ने इस फैसले को कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com