PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी आ रहे है PM मोदी, तैयारियों का जायजा लेंगे CM योगी
PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम में दक्षिण भारते के लोगों को संबोधित करेंगे। और वाराणसी से मिशन 24 का शंखनाद भी कर सकते हैं।
PM Modi Varanasi Visit : PM मोदी आ रहे है वाराणसी, CM योगी लेंगे तैयारियों का जायजा…
PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 राज्यों में चुनाव जीतने के बाद 2 दिनों के दौरे पर 17 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। बता दे की यहां प्रधानमंत्री का रोड शो भी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम में दक्षिण भारते के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे वाराणसी से मिशन 24 का शंखनाद भी यहां से कर सकते हैं।
PM Modi Varanasi Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज वाराणसी के दौरे हैं। बता दे की योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन के लिए सभी तैयारियां और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहें है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा है, इस दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। गौरतलब है की मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दरमायं सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join
कार्यक्रम स्थलों का CM योगी आदित्यनाथ लेंगे जायजा
ख़बरों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तक आजमगढ़ से वाराणसी पहुंचें। फिर सबसे पहले सेवापुरी स्थित होने वाली पीएम मोदी के विशाल जनसभा स्थल का जायजा लिया। इसके बाद मिर्जामुराद में भारत संकल्प यात्रा के तकरीबन हजारों लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। मिर्जामुराद के इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सीधा वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
read more : Atal Pension Yojana: बहुत फायदेमंद है मोदी सरकार की ये स्कीम, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये
कटिंग मेमोरियल स्कूल और नमो घाट का CM लेंगे जायज़ा
वाराणसी के सर्किट हाउस में सीएम योगी अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भी सीएम योगी सीनियर अफसर से चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व निर्धारित वाराणसी के कार्यक्रम स्थलों पर जाकर तैयारी का जायज़ा लेंगे जिसमें कटिंग मेमोरियल स्कूल और नमो घाट भी शामिल है।
घर-घर दस्तक देकर जुटाया सदस्यों का ब्योरा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस के अभेद रणनीति के तहत नमो घाट के किनारे बसे लगभग 300 परिवारों के यहां घर-घर दस्तक देकर रहने वाले सदस्यों का ब्योरा जुटाया गया है। गौरतलब है की पुलिस के पास अब एक-एक परिवार के सदस्यों और उनके मोबाइल नंबर का ब्योरा मौजूद है।
बता दे की ख़बरों के मुताबिक चेकिंग अभियान में अब तक किसी के यहां कोई रिश्तेदार या परिचित नहीं मिला है। और पुलिस अधिकारियों ने यह निर्देश भी दिया है कि किसी के यहां अगर कोई रिश्तेदार या परिचित आए तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com