भारत

PM Modi Birthday: 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस मौके पर इन राज्यों को मिलेगी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। इस अवसर पर वे मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे। पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं।

PM Modi Birthday: जन्मदिन के अवसर पर एमपी में टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे, जानिए इस से कितनों को मिलेगा रोजगार?


PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। जब वह पहली बार देश के पीएम बने थे तब उनकी उम्र 64 साल की थी। बीते 11 सालों में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बीजेपी को ही न केवल शिखर पर पहुंचाया है बल्कि देश की आर्थिक दिशा और दशा बदल कर रख दी। उनके कार्यकाल में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश बन गया है। जीडीपी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर में देश ने अमूल चूक बढ़ोतरी दर्ज की है।

PM Modi Birthday
PM Modi Birthday

जन्मदिन के अवसर पर एमपी में टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे

देश में सात राज्यों में प्रस्तावित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से होने जा रही है। धार जिले के भैंसोला में बनने वाले इस मेगा पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर करेंगे। यह पार्क 2100 एकड़ में विकसित होगा और देश का पहला ऐसा परिसर होगा, जहां 5F चेनफार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेनएक ही जगह पर जुड़ेगी। पार्क पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि पर्यावरण को किसी तरह की हानि न हो।

कितनों को मिलेगा रोजगार?

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की इस परियोजना से 3 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इसमें धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

जानिए और कहां बन रहे हैं ऐसे पार्क?

तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में पीएम मित्र पार्क का कार्य प्रारंभिक स्तर पर है। यह ऐसा पार्क है जहां विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया भी होगा। कंपनियां अपने कंटेनर-ट्रक यहां आसानी से खड़ा कर सकेंगी।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, शांति और प्रगति के रास्ते पर लौटा नेपाल

ये सुविधाएं टेक्सटाइल पार्क में रहेगी मौजूद

पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क में प्लग एंड प्ले यूनिट्स उपलब्ध होंगी। उद्योगों को केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि तैयार शेड भी मिलेगा, जिसमें बिजली और पानी की सुविधा पहले से मौजूद होगी। 81 प्लॉट सूक्ष्म और छोटे उद्योगों के लिए तय किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आधुनिक ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस पार्क में लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया होगा, जहां कंटेनर और ट्रक आसानी से खड़े हो सकेंगे।

इकोनॉमी के मोर्चे पर बढ़ेगा देश

भविष्य की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, जहां जीडीपी 5.50 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंच सकती है। हालांकि, असमानता और रोजगार सृजन जैसी चुनौतियां बाकी हैं, लेकिन मोदी सरकार की नीतियां जैसे स्वच्छ भारत, महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण समावेशी विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आर्थिक महाशक्ति बन रहा है, बल्कि वैश्विक पटल पर एक नई पहचान स्थापित कर रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button