PM Modi Bihar Visit: आज बिहार दौरे पर पीएम मोदी, नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का करेंगे उद्घाटन
लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं। नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का वे उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जनसभा भी होगी।
PM Modi Bihar Visit: यहां देखें पीएम के आगमन का कार्यक्रम, जानिए क्या रही हैं नीतीश की मोदी से मांगें
PM Modi Bihar Visit: केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। वहीं उनके राजगीर और नालंदा आगमन को लेकर प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुटा है। हेलिपैड निर्माण से लेकर सड़क बैरिकेडिंग पर काम शुरू हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारी दिन रात प्लानिंग और तैयारी में जुटे हैं।
हेलिपैड निर्माण से लेकर सड़क बैरिकेडिंग पर काम शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजगीर और नालंदा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। हेलिपैड निर्माण से लेकर सड़क बैरिकेडिंग पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी दिन रात प्लानिंग और तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन के लिए 19 जून को हवाई मार्ग से राजगीर पहुंचने वाले हैं।
नालंदा में भी बनाया जा रहा हेलिपैड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय जाने का भी प्रोग्राम संभावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारी नालंदा में भी काफी तेज हो गया है।नाव नालंदा महाविहार के समीप हेलीपैड बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वही वहां से सड़क मार्ग द्वारा नरेंद्र मोदी को प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचने की संभावना है, इसे लेकर सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग किया जाना है। जिसकी तैयारी भी यहां जोर-शोर से की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में यहां पुलिस पदाधिकारी को लगाया जाएगा।
यह है पीएम के आगमन का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की राजगीर यात्रा बनारस से शुरू होगी। वह 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से साढ़े 08 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे। गया एयरपोर्ट पर उनका 09:10 बजे आगमन होगा। इस दौरान गया एयरपोर्ट से ही पुनः 09 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा, जहां नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकॉप्टर 10 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा। हेलिपैड से वह अपने काफिले के साथ विश्वविद्यालय कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में 10 बजे पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
पीएम के बिहार दौरे से उम्मीद बढ़ी
माना जा रहा है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिल पाने की स्थिति में मोदी की सरकार के जो दो बड़े समर्थ दल हैं, उनमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी है। जेडीयू के 12 लोग इस बार सांसद बने हैं। भाजपा को भी बिहार में इतनी ही सीटें आई हैं। हालांकि भाजपा ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के जिस तरह का अपनत्व दिखाया है, उससे अनुमान लगाया जाता है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर जरूर गौर करेगी। पहले की तरह मोदी भी नीतीश की मांग को आसानी से खारिज नहीं कर पाएंगे।
Read More: Train News: एक साथ तीन तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी ये ट्रेन, देवघर – काशी विश्वनाथ के बीच चलेगी वंदे भारत
क्या रही हैं नीतीश की मोदी से मांगें
नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। उन्हें लगता ह कि बिहार को अगर केंद्र सरकार ने स्पेशल स्टेटस दे दिया तो बिहार की तरक्की में चार चांद लग जाएंगे। नीतीश की दूसरी मांग पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की रही है। नदियों पर पुल और सड़क परियोजनाएं नीतीश के एजेंडे में हैं। बिहार में कई जगहों पर एम्स और हवाई अड्डे बनाने की मांग होती रही है। इनमें कुछ की स्वीकृति भी केंद्र ने दे दी है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में केंद्र को कठिनाई हो सकती है। संभव है कि इसके बदले पीएम स्पेशल पैकेज का ऐलान करें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com