भारत
आम आदमी की जेब को झटका, बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
आम आदमी की जेब को एक बार फिर महंगाई के बोझ से हल्का होना पड़ रहा है। जी हां, बुधवार आधी रात से पेट्रोल को 3.07 रूपए और डीजल को 1.90 रूपए मंहगा कर दिया गया है। इसी के सात दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 56.61 रूपए से बढ़कर 59.68 रूपए लीटर हो गई है, और डीजल की कीमत 46.43 से बढ़कर 49.33 रूपए लीटर हो गई है।
दिल्ली के अलावा मुंबई में गुरूवार से 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 65.79 रूपए हो गई है। कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब आपको देने होंगे 63.76 रूपए।चैन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत हो गई है 59.13 रूपए।
तेल कंपनियों के बयान के अनुसार अंतराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में कुछ दिनों पहले बढ़ोत्तरी हुई, जिसके वजह से ही कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in