हिरासत में लिये गए सभी आरोपियों में कुछ 10वी पास तो कुछ अनपढ़
Jharkhand – झारखण्ड मे 18 जून को हुई एक घटना ने इंसानियत को झकझोड़ कर रख दिया है. आपको याद दिलाते चलें कि 18 जून को चोरी के आरोप में भीड़ के हत्थो चढ़े तबरेज़ अंसारी ने दम तोड़ दिया है.इस घटना में मॉब लिंचिंग जैसे घिनौने कृत्य के अलावा भी इंसानियत को शर्मसार किया गया. जी हाँ,कानून को अपने हाथो मे लेने वालों को जैसे ही पता चला कि पीटा जा रहा युवक मुस्लिम है तो उसे अधमरा करने के बाद उससे जय श्री राम और जय हनुमान के नारे तक लगवाए गये. मार खाते हुए तबरेज ने जान बचाने के लिये कई बार नारे लगाए मगर फिर भी वो हमारे बीच नही है. इस वीडियो को देख कर आपको भी एहसास होगा की भारत मे बदलाव और शिक्षा की कितनी ज्यादा आवश्यकता है.
नज़र डालिये इस वीडियो पर-
https://twitter.com/samaylive/status/1143040866593976320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1143040866593976320&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Ftabrez-ansari-meet-the-11-accused-arrested-for-allegedly-beating-up-jharkhand-youth%2F
आपको जानकर कोई हैरानी नही होगी की इस मामले मे गिरफ्तार किये गए अधिकतर लोग 10वी पास हैं या अनपढ़ है.जाहिर है कि कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति ऐसे घिनौने कृत्य में शामिल नही हो सकता हैं. आज भारत के 50 से ज्यादा शहरों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
Silence will not have the last say..
Dissent will speak. Thousands in Delhi and many more across the country proved today that conscience still lives and opposition still persists in the streets.#IndiaAgainstLynchTerror#JusticeForTabrez pic.twitter.com/swuHKGcaqk— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) June 26, 2019
बीते दिन दिल्ली के जंतर मंतर मे भी कई युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था.
https://twitter.com/karma_indeed_/status/1143923563776434177?s=12