भारत

Paytm Share :आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़ा एक्शन! 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स में किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Paytm Share :300 से 500 करोड़ के मुनाफे पर पड़ेगा असर, कस्टमर का अब क्या होगा?

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स में किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

300-500 करोड़ रुपये का पड़ सकता है असर –

इस समय आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पीपीबीएल पर रोक लगाने से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है। साथ ही इस रोक के चलते ग्राहक  29 फरवरी 2024 के बाद वॉलेट में अपने पैसे नहीं जोड़ पाएंगे और नहीं फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है तब तक ग्राहक पेटीएम वॉलेट और पीपीबीएल खाते से पैसे जोड़ने के साथ-साथ पैसे निकाल भी सकते हैं।

Read More: कम खर्च में अधिक माइलेज देने वाली ये दो बाइक्स, अभी भी है लोगों की पहली पसंद: commuter bike

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई रोक –

रिजर्व बैंक नें ये हाल में ही फैसला लिया है कि बैंकिंग और वॉलेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है।इसके लिए रिजर्व बैंक द्वारा कहा गया है कि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से और नए कस्टमर अकाउंट को जोड़ नहीं सकता है तथा इसके अलावा वॉलेट और फास्टैग जैसे इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट करने या क्रेडिट ट्रांजैक्शन या टॉप अप की अनुमति नहीं होगी। इसलिए इन सभी चीजों पर आरबीआई द्वारा रोक लगा दिया गया है।

पेटीएम संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा –

रिजर्व बैंक के  द्वारा इस रोक के फैसले के बाद पेटीएम संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, आरबीआई का आदेश एक बड़ा व्यवधान साबित हो सकता है। हालांकि हमारा मानना है कि अन्य बैंकों के साथ जिस तरह की साझेदारी हम विकसित कर चुके हैं, उस स्थिति में हम अगले कुछ दिनों में इस दिक्कत से पार पा सकते है। वैसे तो वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की PPBL में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगे चलकर वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) पीपीबीएल के साथ नहीं बल्कि सिर्फ अन्य बैंकों के साथ काम करेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button