भारत
कश्मीर हिंसा : पैलेट गन की जगह आएगा पावा (मिर्च के गोले)
कश्मीर घाटी में हिंसा पर चर्चा करने गए राजनाथ सिंह ने कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल और उस पर पैदा हुए विवाद पर अपना रूख रखा। महबूबा मुफ्ती के साथ एक साझा प्रैस कॉन्फेंस राजनाथ ने बताया कि वह जल्द इस मुद्दे र विल्कप पेश करेंगे।
वहीं आज खबर आ रही है कि गृह मंत्रालय के विशेष पैनल ने पैलेट गन की जगह पावा शेल्स के इस्तेमाल का विकल्प दिया है।
हिंसा से घायल लोग
बता दें, पावा शेल मिर्ची के गोले होते हैं, जिससे ज्यादा क्षति नहीं पंहुचती। पावा का पूरा नाम ‘पेलऑर्गेनिक एसिड वैनिलिल एमिदे’ होता है।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में हिंसा को रोकने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे बंदूकों निकलने वाले छर्रे से घाटी के लोगों को काफी हामी पंहुची है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in