भारत

…तो नही हटेंगे सियाचिन ग्लैशियर से जवान!

शुक्रवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जम्मू कश्मीर में स्थित सियाचिन ग्लैशियर से अपने सैनिको को हटाने से इनकार कर दिया है। जिसकी वजह है पाकिस्तान प भरोसा न होना। पार्रिकर ने कारण बताते हुए कहा कि स्ट्रैटेजिक लोकेशन को अगर खाली कर दिया जाए, तो दुश्मन देश यानि पाकिस्तान उस पर कब्जा कर सकता है।

manohar-parrikar

लोकसभा में इस मुद्दे पर मनोहर पार्रिकर ने कहा, “पाकिस्तान भरोसे के लायक कतई नही हैं। अगर सियाचिन को खाली कर दिया तो दुश्मन उस पर कब्जा कर सकता है, जिससे हम कई जिंदगी खो देंगे। हमारे सामने 1984 का अनुभव भी है।”

उन्होंने कहा  “हम जानते है कि हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, मैं अपने जवानों को सलाम करता हूं। लेकिन हमें अपने जवानों की पोजिशन को बरकरार रखना होगा, क्योंकि यह स्ट्रैटिजिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण  है।”

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सियाचिन ग्लैशियर में बर्फ के तूफान से एक चौकी 25 फीट बर्फ के नीचे दब गई थी, जिसमें 10 जवानों को अपनी जान से हाथ खोना पड़ा था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button