Parliament Monsoon Session: संसद परिसर में विपक्ष ने किया संयुक्त प्रदर्शन, रात भर बारी-बारी धरने पर बैठे विपक्षी
मणिपुर मुद्दे और संजय सिंह के निलंबन पर I.N.D.I.A एकजुट,'इंडिया फॉर मणिपुर नारे के साथ आज भी जारी रहेगा संयुक्त प्रदर्शन
Parliament Monsoon Session : मणिपुर मुद्दे और संजय सिंह के निलंबन पर I.N.D.I.A एकजुट,’इंडिया फॉर मणिपुर नारे के साथ आज भी जारी रहेगा संयुक्त प्रदर्शन
मणिपुर में हो रहे हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच बहस रोकने का नाम नही ले रही है। इसके चलते सभापति को लगातार तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई थी। विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) ने सोमवार को रातभर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया है। सोमवार को संसद में मणिपुर मामले में काफी हंगामा देखने को मिला, जिससे मौजूदा सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष दल प्रधानमंत्री से सदन में मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहा है।सोमवार रात 11 बजे विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकजुट हो कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप और कांग्रेस के सांसद ‘इंडिया फॉर मणिपुर’ की तख्तियां लिए विरोध करते नजर आए। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा।
दूसरे दिन लगातार मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री से संसद में जवाब को लेकर धरने पर बैठे सांसद @SanjayAzadSln जी सभी साथी सांसदों के साथ। pic.twitter.com/4DVdFzjEKS
— Ajit tyagi (@_AjitTyagi) July 25, 2023
आप सांसद संजय सिंह –
आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? हम उनसे केवल संसद में आकर इस मुद्दे पर बोलने की मांग कर रहे हैं। मैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर मुझे निलंबित करने के लिए कोई बात नहीं करूंगा क्योंकि वह राजनीति से जुड़े व्यक्ति नहीं हैं, वह उपराष्ट्रपति हैं। संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाना हमारी जिम्मेदारी है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने मुलाक़ात कर टीम INDIA द्वारा मणिपुर हिंसा के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे आंदोलन पर कहा “मेरा समर्थन आपके साथ है” pic.twitter.com/h4th2ugiQu
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 26, 2023
आंदोलन का दूसरा दिन।
तेज बारिश ! शायद भगवान भी रो रहे हैं मणिपुर की हालत पर।
सवाल सिर्फ़ एक मणिपुर पर मोदी जी संसद में कब बोलेंगे? pic.twitter.com/MBVANorXke— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 26, 2023
आप सांसद राघव चड्ढा –
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन भारत में नहीं। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
I had filed a question to solicit an answer from the Ministry of Home Affairs over Manipur Violence.
My question was rejected on the ground that it is not primarily the concern of the Government of India and it on a matter which is under adjudication by a court of law.
This… pic.twitter.com/T9uAHEJHvz
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
Manipur is burning, and there are growing concerns that the instability could potentially spread to other states in the Northeast region. In response to the situation, INDIA is bringing a no-confidence motion against the ruling BJP-led central government in the Lok Sabha today.… pic.twitter.com/o0nTZq8LuQ
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
राज्यसभा सांसद जेबी माथेर –
राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने कहा कि संजय सिंह अकेले नहीं हैं। पूरा विपक्ष एक साथ है। अगर सत्तारूढ़ दल, एनडीए और सरकार सोचती है कि हमारे एक सांसद को निलंबित करके वे हमें धमकी दे सकते हैं। जेबी माथेर ने कहा कि हमारी मांगें जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और मणिपुर के बारे में बयान देना चाहिए।
Read more: PM Modi to attend SCO meeting: वर्चुअल शिखर सम्मेलन आज,बैठक में पुतिन और चिनफिंग भी होंगे शामिल
In the midnight hours too….
We (INDIA) seek Justice for Manipur. @SanjayAzadSln @derekobrienmp @JohnBrittas @AmeeYajnik @KumarKetkar @ShayarImran @aneelhegde @DrSushilKrGupta @SaketGokhale @INCIndia @INC_Television @AITCofficial @AamAadmiParty pic.twitter.com/E8gpxMIOyc— Jebi Mather (@AdvJebiMather) July 25, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे –
एक ही दिन में आदरणीय प्रधानमंत्री देश के विपक्षी दलों को अंग्रेज शासकों और आतंकवादी दल से जोड़ते हैं और उसी दिन गृहमंत्री भावनात्मक पत्र लिखकर विपक्ष से सकारात्मक रवैये की अपेक्षा करते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में समन्वय का अभाव वर्षों से दिख रहा था, अब यह खाई सत्तापक्ष के अंदर… pic.twitter.com/GcTgSwHsrT
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 26, 2023
मणिपुर हिंसा पर हो रहे विरोध शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा था कि पीएम को सदन में आकर बयान देना चाहिए। यह हमारी मांग है और हम उस बयान पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी आप बाहर बोल रहे हैं, लेकिन अंदर नहीं। यह संसद का अपमान है। यह एक गंभीर मामला है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com