भारत

Parliament Monsoon Session: संसद परिसर में विपक्ष ने किया संयुक्त प्रदर्शन, रात भर बारी-बारी धरने पर बैठे विपक्षी

मणिपुर मुद्दे और संजय सिंह के निलंबन पर I.N.D.I.A एकजुट,'इंडिया फॉर मणिपुर नारे के साथ आज भी जारी रहेगा संयुक्त प्रदर्शन

Parliament Monsoon Session : मणिपुर मुद्दे और संजय सिंह के निलंबन पर I.N.D.I.A एकजुट,’इंडिया फॉर मणिपुर नारे के साथ आज भी जारी रहेगा संयुक्त प्रदर्शन

मणिपुर में हो रहे हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच बहस रोकने  का नाम नही ले रही है। इसके चलते सभापति को लगातार तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई थी। विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) ने सोमवार को रातभर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया है। सोमवार को संसद में मणिपुर मामले में काफी हंगामा देखने को मिला, जिससे  मौजूदा सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष दल प्रधानमंत्री से सदन में मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहा है।सोमवार रात 11 बजे विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकजुट हो कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप और कांग्रेस के सांसद ‘इंडिया फॉर मणिपुर’ की तख्तियां लिए विरोध करते नजर आए। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा।

आप सांसद संजय सिंह –

आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? हम उनसे केवल संसद में आकर इस मुद्दे पर बोलने की मांग कर रहे हैं। मैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर मुझे निलंबित करने के लिए कोई बात नहीं करूंगा क्योंकि वह राजनीति से जुड़े व्यक्ति नहीं हैं, वह उपराष्ट्रपति हैं। संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाना हमारी जिम्मेदारी है।

Read more: Maharashtra Politics news: शरद पवार का कराड़ में किया शक्ति प्रदर्शन,महाराष्ट्र की राजनीति में होगा उलटफेर

आप सांसद राघव चड्ढा –

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन भारत में नहीं। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

राज्यसभा सांसद जेबी माथेर –

राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने कहा कि संजय सिंह अकेले नहीं हैं। पूरा विपक्ष एक साथ है। अगर सत्तारूढ़ दल, एनडीए और सरकार सोचती है कि हमारे एक सांसद को निलंबित करके वे हमें धमकी दे सकते हैं। जेबी माथेर ने कहा कि हमारी मांगें जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और मणिपुर के बारे में बयान देना चाहिए।

Read more: PM Modi to attend SCO meeting: वर्चुअल शिखर सम्मेलन आज,बैठक में पुतिन और चिनफिंग भी होंगे शामिल

मल्लिकार्जुन खरगे –

मणिपुर हिंसा पर हो रहे  विरोध शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा था कि पीएम को सदन में आकर बयान देना चाहिए। यह हमारी मांग है और हम उस बयान पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी आप बाहर बोल रहे हैं, लेकिन अंदर नहीं। यह संसद का अपमान है। यह एक गंभीर मामला है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button