भारत

पाकिस्तान के एक अफसर को भारत छोड़ने का आदेश दिया

पाकिस्तानी कर्मचारी को भारत छोड़ने का आदेश


भारत में जासूसी करने और साथ ही गोपनीय रक्षा दस्तावेजों को चुराने के आरोपी और पाकिस्तान के उच्‍चायोग महमूद अख्तर के कर्मचारी को भारत छोड़ने के आदेश दिए गए है। 35 वर्षीय महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने  गोपनीय दस्तावेजों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर रिहा कर दिया। पाकिस्तान के कर्मचारी के साथ दो पाकिस्तान के जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिन का नाम मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर हैं।

पाकिस्तान के एक अफसर को भारत छोड़ने का आदेश दिया
महमूद अख्तर

दिल्ली पुलिस के द्वारा दी गई, जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर महमूद अख्तर को बुधवार यानि कल रात हिरासत में लिया गया था। राजधानी दिल्ली के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव चाणक्यपुरी में स्थित पुलिस थाने में उस से पूछताछ की गई थी , मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया। दरअसल, उस के पास  बीएसएफ की तैनाती और रक्षा तैनाती नक्शों से जुड़े दस्तावेज थे। साथ ही उस के पास फर्जी आधार कार्ड मिले थे।

यहाँ पढ़ें : पाक की ओर से इंटरनेशल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्‍लंघन

 रैकेट एक साल से सक्रिय

जेपीसी रविंद्र यादव ने यह जानकारी साझा की है, कि मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर को पाकिस्तान के उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रमजान और सुभाष दोनों राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। साथ ही रविंद्र ने यह भी जानकारी दी, कि यह  रैकेट एक साल से सक्रिय था। इन दोनों के पास से डिफेंस से जुड़े मैप, बीएसफ अधिकारियों की लिस्ट और कई वीजा बरामद हुए है।

पाकिस्तान के एक अफसर को भारत छोड़ने का आदेश दिया
मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त ‘अब्दुल बासित’ को तलब किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यह जानकारी दी है, कि  विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को यह बताने के लिए तलब किया था कि जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी को अनाधिकृत व्यक्ति घोषित किया गया है।

आप को बता दें, इस से पहले नवंबर 2015 में पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी से जुड़े जासूसों का पता चला था।  तब इस मामले में थल और वायु सेना में कार्यरत कुछ लोगों सहित 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button