ऑनलाइन प्यार करना पड़ा भारी
मुंबई के एक युवक को पाकिस्तान में अपने प्यार को ढूंढने की कोशिश काफी भरी पड़ गयी है। इस युवक का नाम हामिद निहाल अंसारी है जिसकी उम्र 30 साल है। यह भारतीय युवक पिछले 3 सालो से लापता था। बुधवार को हामिद के माता-पिता के पास उनके वकील का फ़ोन आया। वकील ने उन्हें बताया की उनका 30 साल का गुमशुदा बेटा पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है।
दोस्तों से पूछताछ के बाद पता चला की 2012 में निहाल अंसारी को इन्टरनेट पर एक लड़की से प्यार हो गया था। युवक घर से नौकरी का बहाना कर अपने प्यार को ढूंढने निकल गया। काफी दिनों तक जब निहाल अंसारी घर नहीं लौटा तो माता-पिता को चिंता हुई। बेटे की तलाश करते-करते 3 साल बाद उन्हें पता चला की उनका बेटा अफगानिस्तान के रास्ते से गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में घुसने के आरोप में निहाल अंसारी को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है।
अब अपने बेटे को रिहा करवाने के लिए निहाल अंसारी की माँ फौजिया अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर मदद मांगी है। परिवार को उम्मीद है की सरकार की कोशिश के बाद अब उनका बेटा अब जल्द ही वहाँ से रिहा होकर घर वापस आ जायेगा।