Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमत रोकने के लिए सरकार ने उठाए कई कदम, बफर स्टॉक का लिमिट भी बढ़ाया
सरकार सोमवार यानि आज से दिल्ली में सब्सिडी पर 25 रुपये किलो प्याज बेचेगी। सस्ता प्याज बेचने के लिए 10 मोबाइल वैन और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं।
Onion Price: सस्ता प्याज बेचने के लिए 10 मोबाइल वैन और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म तैयार, 25 रुपये/किलो के दर से बिकेगी प्याज
देश में प्याज की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है। इसे रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। स्टॉक लिमिट बढ़ा दी गई है, एक्सपोर्ट पर 40 परसेंट ड्यूटी लगा दी है और अब सरकार सस्ते में प्याज बेचने की तैयारी कर रही है।
Onion Price: प्याज के खुदरा दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार इस साल दो लाख टन प्याज और खरीदेगी। इसके साथ ही बफर स्टॉक पांच लाख टन हो जाएगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया, राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन (नैफेड) को एक-एक लाख टन प्याज खरीदने के लिए कहा गया है। यह प्याज ज्यादा खपत वाले केंद्रों को भेजे जाएंगे।
सस्ता प्याज बेचने के लिए 10 मोबाइल वैन और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म तैयार
सरकार सोमवार यानि आज से दिल्ली में सब्सिडी पर 25 रुपये किलो प्याज बेचेगी। सस्ता प्याज बेचने के लिए 10 मोबाइल वैन और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम जैसे बड़े केंद्रों पर कीमत नियंत्रित करने पर जोर दे रहा है।
25 रुपये/किलो के दर से बिकेगी प्याज
केंद्र सरकार का संस्थान NCCF (नैशनल कोऑपरेटिव कंस्यूमर फेडरेशन) ने सोमवार (आज) से 25 रुपये/किलो के रेट से इसे मुहैया कराएगा। फेडरेशन के एमडी अनीस जोसफ ने कहा कि शुरू में हम दिल्ली में प्याज की रिटेल बिक्री शुरू की है। मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के जरिए प्याज बेची जाएगी। सोमवार को 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी। बाद में धीरे-धीरे और क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाएंगे। ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन प्याज भी बेची जाएगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने उम्मीद जताई कि बाजार में नई फसलों के आने के साथ अगले महीने से सब्जियों की कीमतें घटेंगी।
🚨#JustIn : The Govt has increased the onion buffer from 300,000 MT to 500,000 MT. @Nccf_India will begin selling onions at a retail price of ₹25/kg starting today.#Onion #OnionExport #OnionPrice pic.twitter.com/apFx0oMEyg
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) August 21, 2023
Read More: High Price of Tomato: टमाटर ने बिगाड़ा रसोइ का बजट, लगातार तीसरी बार महंगी हुई थाली
महाराष्ट्र में किसानों ने निर्यात शुल्क के विरोध में प्याज की नीलामी रोकी
महाराष्ट्र के अहमदनगर में किसानों ने 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में थोक बाजार में रविवार को प्याज की नीलामी रोक दी। जिले के राहुरी तहसील के प्याज किसानों ने यह कदम उठाया है। स्वाभिमानी सेतकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जगताप ने कहा कि केंद्र सरकार का किसान विरोधी रुख फिर सामने आ गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com