ऑड ईवन- दूल्हा-दुल्हन को लेकर जाने वाली कारों को दें छूट!
दिल्ली में दूसरे फेस में शुरु होने वाले ऑड ईवन फॉर्मूले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन का सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम आयोजित किया था। रविवार को यह दो दिवसीय कार्यक्रम समाप्त हो गया है। इन कार्यक्रम में लोगों से दूसरे चरण की राय व सुझाव मांगे जा रहे थे। ऐसे में पश्चिम विनोद नगर के एक निवासी ने एक सा सुझाव दे डाला, जिसपर दिल्ली सरकार जरूर सोच विचार कर सकती है।
सत्यदेव भंडारी जो कि पश्चिम विनोद नगर के ही एक निवासी हैं, इन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को सलाह दी कि दिल्ली सरकार ऑड ईवन फॉर्मूले के अंतर्गत दूल्हा-दुल्हन को लेकर जाने वाली कारों को छूट दें। दरअसल, सत्यमेव के बेटे की शादी जल्द होने वाली है, इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने यह सुझाव दिल्ली सरकार को दे डाला।
गौरतलब, है कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ ऑड ईवन फॉर्मूले के दूसरे फेस को लेकर बैठक करेंगे। सुझाव व राय कार्यक्रम में ज्यादातर लोगों ने इस फॉर्मूले का समर्थन किया है।