भारत

Nuh Violence: नूंह हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

हरियाणा की नूंह पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी मिली है। नूंह हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है।

Nuh Violence: पुलिस की गाड़ी जलाने का था आरोप, हिंसा से जुड़े 5 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 285 पकड़े

Nuh Violence: जानकारी के अनुसार, निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। इलाज के लिए आरोपी को नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी नल्हड़ आगजनी में वांछित था। आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक खाली रौंद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

हिंसा से जुड़े 5 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 285 पकड़े

नूंह हिंसा में शामिल दंगाइयों को गिरफ्तार करने में पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। पुलिस की कई टीमें हिंसा से जुड़े आरोपियों की पहचान करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अब नूंह पुलिस ने ब्रज मंडल हिंसा मामले में 61 एफआईआर दर्ज करते हुए 285 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: Chandrayaan-3 Mission Successful: चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, पीएम मोदी ने दी बधाई

पुलिस की गाड़ी जलाने का आरोप

आरोप है कि आरोपित ने खेड़ला चौक और साइबर क्राइम थाने के बाहर खड़े पुलिस के वाहनों को पेट्रोल डाल आग के हवाले कर दिया था। पुलिस टीम उसकी कई दिन से तलाश कर रही थी। एक ग्रामीण से मिली सूचना के बाद बुधवार देर रात उजीना नहर पर जब साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय की टीम ने गांव फिरोजपुर नमक रहने वाले आरोपित को उजीना नहर के पास घेर लिया। पुलिस कर्मियों से घिरा देख ओसामा ने बाइक खड़ा कर दी और कट्टे से गोली चलाते हुए बाजरे की खेत की ओर भागा। जवाब में इंस्पेक्टर बिमल और उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी गोली चलाई एक गोली ओसामा के दाहिने पैर में लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button