भारत

No confidence Motion :विपक्ष पर जम कर बरसे पीएम मोदी। लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

मणिपुर मुद्दे पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, बीच भाषण में विपक्ष ने किया वॉकआउट । लोकसभा में ध्वनि मत से अस्वीकृत हुआ अविश्वास प्रस्ताव।

  विपक्ष के वॉक आउट के बीच पीएम मोदी का भाषण, अधीर रंजन हुए लोक सभा से निलंबित।अविश्वास प्रस्ताव हुआ अस्वीकृत


गुरुवार को मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए पीएम मोदी सदन में पहुंचे,जिसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा-“देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।”

उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ‘विपक्ष को उन बिलों की चिंता नहीं है ,जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे।’

पीएम ने कहा- ‘विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है।मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है। ‘

Read More: NDA Meeting : एनडीए सांसदों के साथ आज से पीएम मोदी की बैठक, लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर होगी चर्चा

पीएम मोदी ने मणिपुर पर बात करते हुए कहा कि ” मैं मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि ये देश और सदन आपके साथ है। मणिपुर फिर से विकास की राह पर चलेगा। इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर को लेकर जो सदन में कहा गया उससे लोगों को बड़ी ठेस पहुंची हैं। पीएम ने कहा कि सत्ता के बिना लोगों का ऐसा हाल हो जाता है। सत्ता के बिना लोग जी नहीं पाते हैं। पता नहीं क्यों कुछ लोग को भारत माता की हत्या होती नजर आ रही है।”

Read More: भारत छोड़ो आंदोलन के 81 साल: पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार ,भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण को कहा भारत छोड़ो!

हालांकि पीएम मोदी की स्पीच के पहले अधीर रंजन का भाषण हुआ था जिसके बीच ही पीएम मोदी सदन में आये थे। अधीर रंजन ने अपने भाषण के दौरान यह बताया की विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत क्यों पड़ी।उन्होंने कहा – “अविश्वास प्रस्ताव की शक्ति आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम केवल मांग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए। हम किसी भाजपा सदस्य से संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम केवल अपने प्रधानमंत्री से आने की मांग कर रहे थे।”

हालांकि पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्ष द्वारा लाया गया इस अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से गिर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

वैसे पिछ्ले नौ सालों में यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव था जो मोदी सरकार के विरोध मे सदन में लाया गया था। इस से पहले जुलाई 2018 में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास लाया गया था। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button