भारत

मशहूर शायर निदा फाजली का हुआ निधन!

73वर्षिय मशहूर उर्दू शायर निदा फाजली का आज दिल का दौरा पड़ने पर मुंबई में निधन हो गया है। निदा फासली को आसान भाषा में लिखे दोहों के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है। इनका असली नाम मुक्तदा हसन था। उन्होंने अपने दोहों और गजलों को जगजीत सिंह की आवाज में लाखों लोगों तक प्रस्तुत किया।

पद्मश्री और साहित्य अकादमी जैसे सम्मान से सम्मानित निदा का जन्म 1938 में दिल्ली में हुआ था।

निदा फाजली ने कुछ फिल्मों के लिए भी गाने लिखे थें, जिनमें से फिल्म सरफरोश का गाना ‘होश वालों को क्या खबर बेखुदी क्या चीज है’ भी एक है।

मशहूर उर्दू शायर मुनवर राना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, “निदा भाई नही रहे।” वही इसके साथ एक शायरी लिखते हुए उन्होंने लिखा,

“इंसान थे कभी मगर अब खाक हो गए…

ले आए जमीन हम तेरी खुराक हो गए।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button