भारत

नेताजी की मौत की हुई पुष्टि

आजादी के 70 साल बाद अब जाकर जापान ने नेताजी की मौत पर 60 साल पुरानी रिपोर्ट जारी की है।

एक अंग्रेजी बेवसाइट की खबर के अनुसार नेताजी की मौत प्लेन क्रैश में हुई थी। इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान में प्लैन क्रैश के दौरान उनकी मौत हुई था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेन क्रैश होने से नेताजी को कोई चोटें लगी और अंत में जलने की वजह से उनकी मौत हो गई।

netaji3

नेताजी सुभाषचंद्र बोस

जापान सरकार ने नेताजी की मौत की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद साल 1956 में इस रिपोर्ट को तैयार किया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार प्लेन क्रैश होने के बाद नेताजी को ताइवान आर्मी अस्पताल के ननमॉन ब्रांच में 18 अगस्त 1945 को आखिरी सांस ली थी।

इस रिपोर्ट ने नेताजी की मौत की गुत्थी और भी उलझा दी है जबकि इसी साल सरकार ने नेताजी से सबंधित फाइलों को सार्वजनिक किया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button