Nainital Bus Accident : नैनीताल में हुआ बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
उत्तराखंड के नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर शाम सवा सात बजे जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहा से करीब 13 किमी पहले हिसार हरियाणा के पर्यटकों की एक बस करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
Nainital Bus Accident : मृतकों में पांच महिलाएं शामिल, नैनीताल घूमने आए थे शिक्षक और उनके परिवार
Nainital Bus Accident : उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा के हिसार से स्कूली स्टाफ को लेकर नैनीताल घूमने आई बस खाई में गिर गई। बस में 28 लोग थे सवार। इस दौरान हादसे में महिला और एक बच्चे सहित सात की मौत हो गई जबकि 21 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है। जानकारी के अनुसार, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हादसा हुआ। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे सभी शव
पोस्टमार्टम के लिए सभी के शव हल्द्वानी भेजे गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं।
नैनीताल घूमने आए थे शिक्षक और उनके परिवार
हिसार के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल आर्यनगर हिसार के शिक्षक स्कूल बस में परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बस में 28 लोग सवार थे जबकि, दूसरे वाहन में अंग्रेजी के शिक्षक अनिल कुमार समेत चार लोग सवार थे। अनिल ने बताया कि वे दो दिन पहले घूमने आए थे।
#UPDATE | Uttarakhand | 7 people died after a bus crashed into a ditch in Nainital district. So far 28 people have been rescued and further rescue operations are underway: SDRF https://t.co/2sJLGiwvkL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2023
Read More:Road Accident In Varanasi: वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जा घुसी
सात मृतकों में पांच महिलाएं शामिल
इस बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। घायलों में 1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार नौली कलर हरियाणा, 2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26, 3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष, 4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष, 5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष, 6- इशिता उम्र 5 वर्ष, 7- विनीता उम्र 28 वर्ष 8- सोनिया उम्र 26 वर्ष, 9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष, 10- रोमिला उम्र 59 वर्ष, 11 – गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष, 12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष, 13- सुनीता उम्र 34 वर्ष, 14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष, 15 – शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष, 16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष, 17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष, 18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष, 19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष, 20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष शामिल हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com