मुंबई-गोवा हाईवे पुल ढाहा, 22 लोग लापता
महाराष्ट्र के महाड़ में बना मुंबई-गोवा हाईवे पुल मंलवार रात भारी बरसात के कारण टूट कर गिर गया। आशंका जताई जा रही है कि इस पुल के गिरने से दो बसों समेत कई वाहन नदी में बह गए। इस बस में 22 लोग सवार थे, जोकि सभी लापता हैं।
मुंबई-गोवा हाईवे
एनडीआरएफ की टीमें मौके पर ही रेस्क्यू पर लग गई है, लेकिन भारी बारिश और जल भराव के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
There were 2 parallel bridges : one is a new bridge and one constructed during the British era.
The old one got collapsed.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 2, 2016
मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि। वहां दो समानांतर पुल थे। एक पुल नया था जबकि दूसरा पुल ब्रिटिश शासनकाल का था। इनमें से ब्रिटिश शासनकाल वाला पुल ढह गया।
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से तटीण कोंकण, उत्तरी और पश्चिमी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।