महबूबा ने मोदी से की मुलाकात, कहा पाकिस्तान माहौल बिगाड़ रहा है
आज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात कश्मीर घाटी में चल रहे हिंसा और तनाव के मुद्दे पर दिल्ली में करीब 1 घंटे चली। इस दौरान इस बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी से बातचीत के बाद महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर में शांति की कोशिशों के लिए जमकर तारीफ की। वहीं हिंसा के लिए पाकिस्तान और अलगावादियों को भी जमकर कोसा।
पीएम मोदी से बातचीत करती महबूबा मुफ्ती
महबूबा ने कहा, “मोदी ने लाहौर जाकर अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि कश्मीर में खून-खराबा रुके। पीएम भी उनकी तरह ही राज्य के हालात को लेकर चिंतित हैं। वह चाहते हैं कि कश्मीर हिंसा से बाहर निकले और कश्मीर समस्या का हल खोजा जाए।
इसी के साथ महबूबा ने मीडिया से कश्मीर मुद्दे पर शांति कायम करने और सहयोग की अपील की है।