MP Violence News : खंडवा में कांवड़ यात्रा पर उपद्रवियों के पथराव से मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मध्यप्रदेश के खंडवा में उपद्रवियों द्वारा कांवड़ यात्रा पर पथराव होने से भगदड़ मच गया है। पुलिस को लाठीचार्ज कर करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा गया।
MP Violence News : खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी बवाल, जिले में धारा 144 किया गया लागू
मध्यप्रदेश के खंडवा में उपद्रवियों का बवाल –
मध्यप्रदेश के खंडवा में उपद्रवियों द्वारा कांवड़ यात्रा पर पत्थर फेका गया है। जिसके बाद जमकर बवाल मच गया। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा गया। असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने और बाइकों में तोड़फोड़ दिया गया है। फिलहाल एमपी पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है। वहीं पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव –
जय हिंदू राष्ट्र की ओर से निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। सभी लोग नाचते-गाते महादेव गढ़ मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान मंदिर से करीब 500 मीटर पहले यह घटना हुई है।जिले के कहारवाड़ी पुलिस चौकी इलाके में बीती रात उपद्रवियों ने कांवड़ यात्रा पर पत्थर फेंकना शुरु कर दिया था। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पत्थर किसके द्वारा और कहां से फेंके गए थे।
Read More: Azamgarh News: स्कूली बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर मे,पांच छात्र गंभीर रुप से घायल
खंडवा में स्थिति काबू में –
खंडवा में कांवड़ यात्रा पर हुए पथराव के बाद अब स्थिति सामान्य है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। उपद्रवी सीसीटीवी कैमरे फोड़ते हुए भी नजर आ रहे है। वहीं जिले में धारा 144 लागू कर प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही जा रही है। साथ ही सुरक्षा के तहत अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को लेकर बड़ी बात कही है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com