भारत

MP News: सीएम शिवराज ने पदाधिकारियों के मानदेय को 3 गुना बढ़ाने की की घोषणा

जिला पंचायत और पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच के मानदेय में लगभग तीन गुना वृद्धि की जा रही है।

MP News: जानें किसके मानदेय में हुई कितने रुपये की वृद्धि

MP News: सीएम ने कहा कि श्रमिक परिवारों को दी गई सहायता राशि उनके लिए संबल बनेगी। इसके साथ ही जिला पंचायत और पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच के मानदेय में लगभग तीन गुना वृद्धि की जा रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते मंगलवार 11 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच और पंच आदि के मानदेय में करीब तीन गुना वृद्धि करने और वाहन भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है।

बता दें कि संबल योजना के तहत प्रदेश के 26 हजार 150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों जैसे सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत, राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा फंड सहित अन्य योजनाओं की राशि का सदुपयोग करते हुए लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने का काम किया जाना चाहिए। संबल योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे इसके लिए सभी सक्रिय रहें।

Read more: Jack Dorsey Claim On Indian Government: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, एलन मस्क ने किया खारिज

सिएम शिवराज की घोषणाएं

1) जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 रुपये से बढ़ाकर 35 हजार और वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रुपये प्रति महीने की जगह एक लाख मानदेय वाहन भत्ता के साथ हर महीने मिलेगा।

2) जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 से बढ़ाकर 28 हजार 500 और वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 किया किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को अब 18 हजार 500 रुपये की जगह 42 हजार रुपये मानदेय वाहन भत्ता सहित हर महीने मिलेगा।

3) जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 बढ़ाकर 19 हजार 500 रुपये प्रतिमाह।

4) जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 से बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपये प्रतिमाह ।

5) सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 से बढ़ाकर 4 हजार 250 प्रतिमाह किया गया है।

6) उप सरपंच और पंच को 600 रुपये वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे अब 1800 रुपए कर दिया गया है।

Read more: MP News: सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को घर बुलाया, पैर धोए और मांगी माफी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को साल 2018 में आरंभ किया गया था। वहीं, मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2023 को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश में जितने भी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक होंगे उन सभी लोगों को उत्थानकल्याण और सामाजिक सुरक्षा दी जा सके जिसके माध्यम से वह लोग आसानी से सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button