भारत

विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक जल्द ही प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) विजय माल्या से पूछताछ कर सकता है।

इससे पहले सीबीआई ने माल्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि सीबीआई के कहने पर ही ईडी ने माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करवाया है।

vijay mallya

ईडी अपनी जांच में यह सुनिश्चित करेगा कि कहीं माल्या ने बैंको से लिया कर्ज का पैसा विदेशों में तो नही भेज दिया।

आपको बता दें, कि विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी को 17 बैंकों का लगभग 7800 करोड़ रूपए लोन चुकाना है। एसबीआई साहित विजय माल्या कई बैंको के डिफाल्टरों है।

सूत्रों के अनुसार एसबीआई सहित 13 बैंकरों ने माल्या की गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट जब्त करने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button