प्रधानमंत्री मोदी ने दी नेता जी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि
आज सुभाष चन्द्र बोस जयंती अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि दी और अपने ट्विट में लिखते हुए कहा की आज देश के लिए बेहद अहम दिन है। आज सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुडे अहम दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे।
नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था। नेता जी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों से लड़ने के लिए एक सेना तैयार की थी। जिसे उन्होंने आजाद हिन्द फौज का नाम दिया। नेता जी ने ‘जय हिन्द’ का नारा दिया जो राष्ट्रीय नारा बना। भारत में आजादी के लिए लड़ने वाले नेता जी ने लोगों को कहा की “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।” नेता जी ने भारत को आजाद करने के लिए अपनी सम्पूर्ण जिन्दगी दे दी। नेता जी की मृत्यु को लेकर अभी तक विवाद चल रहा है।
आपको बता दें, नेता जी की मृत्यु विमान दुर्घटना में 18 अगस्त 1945 को हुई। इस घटना को लेकर काफी विवाद है लोगो का ऐसा भी कहना है की नेता जी मृत्यु इस घटना में नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अक्तूबर में नेता जी से जुडी फाइलों को सार्वजनिक करने का वादा किया था। आज नेता जी से जुडी कुछ फाइल्स सार्वजनिक की जायेंगी।