भारत
आज मोदी शुरू करेंगे स्टार्टअप इंडिया अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने स्टार्टअप अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। स्टार्टअप अभियान का मकसद निचले स्तर पर उघमशीलता को बढ़ावा देना है। इस अभियान में मोदी युवा लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए मंच पर कई कंपनियों के हेड्स के साथ दिखेंगे।
इस कार्यक्रम में मोदी इस अभियान की कार्य योजना को जारी करेंगे, और स्टार्टअप इंडिया में क्या योजनाएं है इसके बारे में बताया जाएगा।
इस अभियान में देश-विदेश के प्रमुख स्टार्टअप के संस्थापक व सीईओ शामिल होंगे।
वहीं इस अवसर पर एक ‘सवाल-जवाब’ सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रमुख विभागों व मंत्रालयों के सचिव सवालों के जवाब देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में इस अभियान की घोषणा की थी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at