भारत
जानिए, लाल किले पर मोदी के तीसरे भाषण की मुख्य बातें…
भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फेराकर इस कार्यकम की शुरुआत की। करीब 1 घंटे 34 मिनट के भाषण के साथ मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया।
नरेंद्र मोदी
अपने पुरे भाषण में मोदी ने अपनी सरकार के कामों का विवरण दिया और बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 2 सालों में क्या-क्या कर दिखाया। मोदी ने जाते-जाते आतंकवाद, pok, बलूचिस्तान का जिक्र किया।
आइए, जानते हैं मोदी के भाषण की मुख्य बातें-
- आज की सरकार अपेक्षाओं से घिरी हुई है। दो साल में अनगिनत काम हुए हैं।
- आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया गया।
- पहले की सरकार के समय मुद्रास्फीति 10% को पार कर गई थी, लेकिन हमने मुद्रास्फीति को 6% से आगे नहीं बढ़ने दिया।
- जितना प्रयास मुझसे होगा करता रहूँगा, गरीब की थाली को महँगी नहीं होने दूंगा।
- बेटियों की एहमियत पर बात करते हुए मोदी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की बात की। साथ में कहा, “यदि किसी एक परिवार में शिक्षित और सक्षम बेटी है, तो वो बेटी उस परिवार को कभी गरीब नही रहने देगी।”
- अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी। सिफारिश की जरूरत नहीं होगी
- टेक्नोलॉजी पर मोदी ने बात करते हुए कई उपलब्धियां गिनाई। कहा, “आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं और पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होता है।”
- आज एक मिनट में 15 हजार रेल टिकट मिलना संभव हो गया है।
- भारत के पास अगर लाखों समस्याएं हैं, तो भारत के पास मस्तिष्क भी है जो समाधान निकालने की ताकत रखता हैं।
- पाक के पेशावर में स्कूल पर आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब पेशावर में आतंकवादियों ने निर्दोष बालकों को मौत के घाट उतार दिया गया, तो भारत की आंखों में आंसू थे”।
- मोदी ने कहा,”देश हिंसा, आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ये देश आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।”
- मोदी ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि बलूचिस्तान का उनके लिए आभार देश का सम्मान है और वे इसके लिए वहाँ के लोगों का शुक्रियादा करते है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in