मोदी कैबिनेट का हुआ विस्तार, जाने किसका हुआ प्रमोशन और किसने ली नई एंट्री…
मोदी कैबिनेट का दूसरा विस्तार आज हो गया है। इस नए फेरबदल में 10 राज्य में 19 नए चेहरों को एंट्री मिली है। वहीं राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद बढाया गया है।
इन 19 नए चेहरों ने ली शपथ-
• मध्य प्रदेश के मंड्या से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शपथ ली।
• इनके बाद वेस्ट बंगाल से राज्यसभा सांसद एसएस अहलूवालिया ने शपथ ली।
• इसके बाद कर्नाटक बीजापुर से लोकसभा सांसद रमेश जिगाजिगानी ने राज्य मंत्री की शपथ ली।
• राजस्थान से राज्यसभा सांसद विजय गोयल को मंत्रिमंडल में जगह मिली।
• महाराष्ट्र के मशहूर दलित नेता रामदास अठावले ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• इनके बाद असम के नौगांव से बीजेपी सांसद राजन गोहेन राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• मध्य प्रदेश से राज्यसभा सासंद अनिल माधव दवे भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।
• गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला भी राज्य मंत्री बने।
• उनके बाद बीजेपी के प्रवक्ता, राज्यसभा सांसद और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• इनके बाद बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
• गुजरात के दाहोद से बीजेपी सांसद जसवंत सिंह भांभोर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• उनके बाद यूपी के चंदौली से बीजेपी सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय राज्य मंत्री की शपथ ली।
• उत्तराखंड के अलमोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• यूपी के ही शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• इसके बाद गुजरात से मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा सांसद की शपथ ग्रहण की।
• इनके बाद यूपी के मिर्जापुर ने शपथ ग्रहण की।
• इनके बाद राजस्थान के नागौर के सीआर चौधरी ने शपथ ग्रहण की।
• राजस्थान के ही पाली से सांसद पीपी चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
• इसके बाद महाराष्ट्र के धुले से सांसद और देश के मशहूर कैंसर सर्जरी स्पेशलिस्ट सुभाष राम राव भामरे ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।