भारत

Milind Soman: मुंबई से गोवा तक दौड़! मिलिंद सोमन की फिटनेस जर्नी बनी मिसाल

Milind Soman, अभिनेता और फिटनेस आइकन Milind Soman इन दिनों FitIndianRun अभियान के तहत एक जबरदस्त और प्रेरक मिशन पर निकले हुए हैं

Milind Soman : Milind Soman की अनोखी चुनौती, दौड़ और साइकिल से मुंबई से गोवा तक का सफर

Milind Soman, अभिनेता और फिटनेस आइकन Milind Soman इन दिनों FitIndianRun अभियान के तहत एक जबरदस्त और प्रेरक मिशन पर निकले हुए हैं मुंबई से गोवा तक दौड़ और साइकिल के माध्यम से सफर तय करना। इस यात्रा के दूसरे और तीसरे दिन की झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की, जहां उनकी आत्मविश्वास साफ नजर आया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वे अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ नजर आ रहे हैं, जो इस मिशन में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Milind Soman ने बताया कि वह रोजाना करीब 90 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं और 20 किलोमीटर की दौड़ भी पूरी करते हैं। यह सफर बेहद कठिन है, जिसमें उन्हें पहाड़ी रास्तों और लगातार घाटी की चढ़ाई-उतराई से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “दिन 2 और 3 बस पहाड़ियाँ, पहाड़ियाँ, पहाड़ियाँ घाट पे घाट, घाट पे घाट, एक पुराने संवाद को दोहराते हुए अब तक लगातार 3 दिनों तक 90 किमी साइकिल चलाना और 20 किमी दौड़ना, अद्भुत लगता है !! सेल्फी के लिए बहुत सारे पुशअप्स .. रास्ते में फिट भारतीयों से मिलना लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, क्यों करते हो इतना, मरना ही तो है लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैंने हर उम्र में मन और शरीर की क्षमता की सीमाओं का पता नहीं लगाया है, तो मैंने वास्तव में उन अद्भुत उपहारों के लिए आभार नहीं जताया है जो मुझे सर्वशक्तिमान से मिले हैं “।

Read More : Corona vaccine: कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों का सच क्या है? AIIMS और ICMR की रिपोर्ट आई सामने

Milind Soman
Milind Soman

‘साल की सबसे फिट जोड़ी’

हाल ही में Milind Soman और अंकिता कोंवर को ‘साल की सबसे फिट जोड़ी’ के सम्मान से नवाजा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मिलिंद ने कहा कि आज से 15 साल पहले यह सोचना भी मुश्किल था कि मुख्यधारा के पुरस्कार समारोह में फिटनेस जैसी श्रेणियों को मान्यता दी जाएगी। यह बदलाव न केवल समाज में फिटनेस के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, बल्कि खुद मिलिंद की वर्षों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण भी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button