एमसीडी हड़ताल- अगले दो दिन में मिल जाएगा सबका वेतन!
दिल्ली में चल रही एमसीडी हड़ताल अब खत्म हो सकती है, जी हां, एमसीडी कर्मचारी आज दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी हड़ताल वापस लेने और काम शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। सफाईकर्मियों का यह निर्णय तब आया जब एमसीडी ने कहा कि उन्होंने वेतन जारी कर दिया है और सभी को यह दो दिन के भीतर मिल जाएगा।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनमें से कई कर्मचारियों को जनवरी का वेतन नहीं मिला है, जबकि एमसीडी ने कहा कि वेतन पांच फरवरी को जारी कर दिया गया था।
एमसीडी ने बताया कि सैलरी पांच फरवरी को जारी कर दि गई थी, लेकिन कुछ क्षेत्रीय कार्यालय बंद थे। तो शायद इसी कारण सभी को वेतन नहीं मिल पाया हो। जिन्हें वेतन नहीं मिला है, उन्हें अगले दो दिन के भीतर मिल जाएगा उनका वेतन मिल जाएगा।
कोर्ट ने दोनों दलों के पक्षों को सुना और इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी के लिए तय कर दी। कोर्ट ने कहा कि अगले 2 दिन के अंदर एमसीडी यह सुनिश्चत करें की सबको उनका वेतन मिल जाए।