भारत

एमसीडी हड़ताल- कुछ यूनियन अभी तक हड़ताल पर हैं!

दिल्ली में वेतन न मिलने की वजह से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को आज 14वां दिन हो गया है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कुछ यूनियन ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है, लेकिन कुछ यूनियन अभी तक हड़ताल पर हैं।

Delhi-in-MCD-personnel-poised-to-retain-strike

दिल्ली हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को हड़ताल के बारे में दो दिनों में जवाब देने को कहा है। वहीँ यूनियन नेताओं का कहना है कि जिस कारण वह हड़ताल पर गए थे, उसका समाधान अभी तक नही हुआ है। इनसब के साथ 3 साल से रुके हुए बकाया, बोनस और कैशलेस मेडिक्लेम की सुविधाएं किसी का भी समाधान नही किया गया।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को कोर्ट ने कहा कि सभी कर्मचारियों का वेतन कुछ दिन में दे दिया जाएगा। अदालत ने 10 फरवरी को अगली सुनवाई वाले दिन वेतनवृद्धि के बकाया का भुगतान समेत अन्य मांगों पर भी विचार करने का फैसला किया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button