अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ किक्रेटर विराट कोहली शामिल हो सकते हैं। साथ ही बाबा रामेदव और श्री श्री रविशंकर भी शामिल हो सकते हैं।
इस बार के योग दिवस में ‘मेक इन इंडिया’ की थीम होगी। जिसमें मैट ऑर्गेनिक मटेरियल की होगी और टी-शर्ट को एनआईडी में बनार्इ हुई होगी। 1765 जगहों पर 22 मई से ट्रेनिंग भी दी जा रही है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में 28 अलग-अलग आसन किए जाएगें और 45 मिनट तक चलेगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
पीएम मोदी योग दिवस को लेकर एक ट्वीट किया है कि हम 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तरफ बढ़ रहे हैं। 21 जून को हम आप लोगों से आसन और प्राणयाम के बारे में कई महत्वपूर्ण चीजों को साझा करेंगे, जैसे पिछले साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमने किया था।
इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन और सुशील कुमार का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है।