भारत

लापता विमान एएन 32 की जांच का जायजा लेने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर चेन्नई पहुंचे

वायुसेना का लापता विमान एएन32 का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। विमान में 29 लोग सवार थे।

लापता विमान के बचाव और राहत अभियान के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर स्वयं चेन्नई पहुंचे है। उन्होंने कहा है कि लापता विमान को खोजने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

विमान की खोज के लिए वायुसेना और नौसेना के विमान के लगा दिया गया है इसके साथ ही एक पी-8 आई और एक डोर्नियर को बंगाल की खाड़ी में भेज दिया गया है। विमान में एक इमरजेंसी बेकन लोकेटर है जो क्रेश होने की स्थिति में सक्रिय हो जाता है। नौसेना ने एक पनडुब्बी को लोकेटेर द्वारा पानी के नीचे हुए किसी भी तरह के ट्रांसमिशन की जांच के लिए भेजा है।

AIRPLANE

वायुसेना का विमान

विमान टेकऑफ करने के कुछ मिनटों के बाद भी लापता हुआ है। विमान ने सुबह 8.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.46 बजे तक विमान संचार संपर्क में था लेकिन 9.12 मिनट के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया है। विमान का जहां से रडार का संपर्क टूटा वह जगह चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर दूर है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button